Sonu Nigam and Bhushan Kumar (Source: Instagram | @sonunigamofficial @bhushankumar)
Sonu Nigam and Bhushan Kumar (Source: Instagram | @sonunigamofficial @bhushankumar)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बात कईं सेलिब्रिटीज़ अपने एक्सपीरियंस को लेकर सामने आ रहे हैं। पहले हमने अभिनव सिंह कश्यप का एक्सपीरियंस सुना और अब पॉपुलर सिंगर सुनू निगम भी अपनी कहानी लेकर सामने आए हैं। सोनू ने बताया के नेपोटिज़्म सिर्फ एक्टर्स में नहीं बल्कि म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी चलते आया है। और उन्होंने इस मुद्दे को लेकर व्लॉग भी किया। उन्होंने बताया के म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी म्यूज़िक माफिया डिसाइड करते हैं के कौन गाएगा और कौन नहीं। किसी का नाम क्लियर हो पाता इससे पहले ही सोनू ने एक और आईजीटीवी वीडियो पोस्ट किया और उसमे क्लेअरली टी-सीरीज़ के चेयरमैन भूषण कुमार को कहा के मेरे मुँह मत लगना।

सोनू निगम ने वीडियो का टाइटल रखा, “लातों के माफिया बातों से नहीं मानते “।

सोनू ने भूषण कुमार से कहा –

तू भूल गया वो टाइम, जब तूने मेरे घर पर आकर कहा था के भाई मेरी एल्बम कर दो, भाई दीवाना करदो भाई, भाई स्मिता ठाकरे से मिलवा दो, भाई बल ठाकरे से मिलवा दो। भाई अबू सलेम से बचा लो, गाईयाँ दे रहा है मुझे। मैं तुझे कह रहा हूँ, मेरे मुँह मत लगना तू बस। मरीना कँवर याद है ना ? वो क्यों बोली वो क्यों बैकआउट की, ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है, माफिया इस तरह फंक्शन करता है। उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है, अब अगर तूने मुझसे पंगा लिया तो वो वीडियो मैं मेरे यूट्यूब चैनल पर डाल दूँगा। और बहुत धूम धाम से डालूंगा, मेरे मुँह मत लगना।

यहाँ देखिये वीडियो –

आपका क्या कहना है इस बारे में ?