Ajay Devgn
Ajay Devgn

हाल ही में अजय देवगन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में अपनी आने वाली फिल्म, भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया अनांउनस की। ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली ये फिल्म 1971 के इंडो- पाकिस्तान वॉर पर आधारित है, जिसमे अजय इंडियन एयर फ़ोर्स ऑफिसर का किरदार निभाएंगे। और अब खबर आई है, के अजय हाल ही में हुए इंडिया- चीन गलवान वैली क्लैश, जिसमे इंडियन आर्मी चाइनीज़ ट्रुप्स में इंडो- चाइनीज़ बॉर्डर पर लड़ी थी, पर भी फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस न्यूज़ को कन्फर्म करते हुए ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा-

ये ऑफिशियल हो चुका है। अजय देवगन गलवान वैली क्लैश पर फिल्म बनाएँगे। फिल्म को अभी टाइटल नहीं मिला है। ये फील, 20 इंडियन आर्मी मैन के बलिदान की कहानी बताएगी, जो चाइनीज़ आर्मी से लड़े थे। कास्ट अभी तक फाइनलाईज़ नहीं हुई है। अजय देवगन फिल्म्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।

यहाँ देखिये ट्वीट –

इस अनाउंसमेंट के बाद हम फिल्म की कास्ट जानने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।