Harish Shah (Source: Twitter | @harishshah07)
Harish Shah (Source: Twitter | @harishshah07)

सही ही कहा है किसी ने, यह साल किसी अनहोनी से कम नहीं। कोविद 19 का ये दौर एक के बाद एक दर्दनाक समाचार ला रहा है, बॉलीवुड के कई सितारों में से एक और ये दुनिया छोड़ के चले गए हैं! हम बात कर रहे हैं हरीश शाह जी की, जो की प्रसिद्द हैं अपनी धमाकेदार फिल्मों के लिए जैसे काला सोना, धन दौलत, ज़लज़ला, अब इन्साफ होगा और राम तेरे कितने नाम, जिनकी बदौलत राजेश खन्ना एवं परवीन बाबी जैसे कलाकार बड़े सितारे बने।

76 की उम्र में 7 जुलाई, मंगलवार के दिन उन्होंने आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है हरीश शाह जी कैंसर के मरीज थे और वही उनके निधन की वजह बना। उनकी आखिरी शार्ट फिल्म “व्हाई में” में उनकी कैंसर की जर्नी दिखाई गई जिसे नेशनल अवार्ड भी प्राप्त हुआ। इरफान खान, ऋषि कपूर ,सुशांत सिंह राजपूत, वाजिद खान एवं सरोज खान जैसे सितारों के जाने के बाद इस एक और हादसे से बॉलीवुड सदमे में है। हरीश जी को आखिरी अलविदा और हमारा नमन। उनकी विरासत हमेशा याद रखी जाएगी।