कोविड 19 ने हम सभी की ज़िन्दगियों पर बहुत ही गहरा असर पहुँचाया है। लोग दूसरे लोगों से दूर भागने लगा है, इंसान इंसान से ही डरने लगा है। हाँ माना के अभी सोशल डिस्टैन्सिंग ज़रूरी है, लेकिन उसी के साथ इंसानियत दिखाना भी बहुत ज़रूरी है। हाल ही में ऐसा ही एक किस्सा ‘शुभारम्भ’ एक्ट्रेस महिमा मकवाना के साथ हुआ। महिमा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया के उनको चेस्ट पेन हो रहा है, और वो अपनी रिपोर्ट्स का इंतज़ार कर रही हैं, इसी के साथ महिमा ने ये भी बताया के ये जानने के बाद लोग उन्हें अलग तरह ट्रीट करने लगे हैं, ऐसे ट्रीट करने लगे हैं जैसे वो इन्फेक्टेड हैं।
क्या कोरोना ने हमें एक करने की जगह अलग कर दिया है ? क्या कोरोना ने साड़ी सेंसिबिलिटी और ह्यूमैनिटी ले ली है, के हम अब और कुछ सोच ही नहीं पा रहे हैं ? आज सुबह मैं उठी और मुझे सडन चेस्ट पेन हुआ, जिसे मैंने इग्नोर किया और काम पर चले गई। दर्द और ज़्यादा बढ़ने लगा। लेकिन जिस चीज़ ने मुझे सरप्राइज़ किया वो ये थी, के मेरे आसपास वाले यही सोचने लगे के मैं इन्फेक्टेड हूँ। उनका बिहेवियर चेंज होने लगा और वो दूर होने लगे। ऐसे टाइम पे ह्यूमैनिटी और काइंडनेस की बहुत ज़रूरी होती है। आपको नहीं पता के आपके डायरेक्ट और इनडायरेक्ट एक्शन्स क्या असर पहुँचा सकते हैं।
महिमा वी विश आपकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आए।
Related Stories
Trending Today