Bigboss 13, (Source: Instagram | @Colorstv)
Bigboss 13, (Source: Instagram | @Colorstv)

बिगबॉस 13 की सक्सेस के बाद फैंस बिगबॉस 14 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लगता है उनका ये इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने वाला है, क्योंकि ख़बरों की मानें तो शो के होस्ट, सलमान खान सितम्बर से शो की शूटिंग शुरू कर देंगे। इसी के साथ हाल ही में ये भी खबर आई थी के बिगबॉस के इस सीज़न में नागिन 4 की निया शर्मा, शक्ति अस्तित्व के एहसास की के विवियन डिसेना, अध्ययन सुमन और राजीव सेन नज़र आएँगे। हालाँकि अध्ययन और राजीव सेन ने इन ख़बरों को अफवाह बताया था। और अब हमें शो को लेकर एक नई अपडेट मिली है।

हमने ये तो सुना ही था के इस बार बिगबॉस हाउस में जाने से पहले कंटेस्टेंट्स के कोविड-19 टेस्ट होंगे। वहीं अब पिंकविला  की रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार पार्टिसिपेंट्स को वीकली बेसिस पर पे नहीं किया जाएगा, और इस बार के एलिमिनेशन हाइजीन को देखकर होंगे। इस साल फाइनेंशियल क्रंच होने के कारण कंटेस्टेंट्स के बजट पहले से ही डिसाइड करके उन्हें पे किया जाएगा। शो में 5 पॉपुलर चेहरों के साथ साथ कुछ लैसर नोन लोग नज़र आएँगे। इस बार टाइम की अनसर्टेनिटी को देखते हुए अगर शो को बीच में ही रोकना पड़ता है, तो प्रोडक्शन उन एपिसोड्स के लिए पे नहीं करेगा जो नहीं हुए हैं। ये भी सुनने में आया है के सिर्फ अच्छी इम्युनिटी वाले कंटेस्टेंट्स को शो में लिया जाएगा, और अगर कोई बीमार पड़ता है तो वो कंटेस्टेंट डिसक्वालिफाई हो जाएगा और उसको पे भी नहीं किया जाएगा।

आपका क्या कहना है इस बारे में ?