कुछ ही समय पहले बच्चन फैमिली के अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। उन्हें ट्रीटमेंट के लिए नानावटी हॉस्पिटल में रखा गया था। बच्चन परिवार के लिए पूरा देश दुआ कर रहा रहा और अब लगता है सभी की थोड़ी दुआ क़ुबूल को चुकी है, क्योंकि 2 दिन पहले ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या के कोरोना नेगेटिव आने के बाद उन्हें नानावटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करके अपने घर भेज दिया गया। हालाँकि अमितजी और अभिषेक अभी भी हॉस्पिटल में ही हैं।
ऐश्वर्या ने घर आते ही अपने चाहने वालों का उनकी दुआओं के लिए शुक्रियाअदा किया।
मेरी प्यारी सी एंजल आराध्या, पापा, अभी और मेरे लिए आप सभी की दुआओं, चिंता, विशेस और प्यार के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया। आपकी हमेशा शुक्रगुज़ार रहूंगी। भगवान आप सबका भला करे। मेरा प्यार और दुआएँ हमेशा आपके, और आपके अपनों के लिए रहेंगी।
है ना कितना प्यारा नोट?
आपको बता दूँ कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद अमितजी और अभिषेक को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, वहीं ऐश और आराध्या सेल्फ आइसोलेशन पर थे। हालाँकि बाद में उन्हें भी हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा।
वी विश अमितजी और अभिषेक भी जल्दी से ठीक हो जाएँ और अपने घर आ जाएँ।
Related Stories
Trending Today