
हाल ही में संजय दत्त की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। जिसके बाद उन्होंने अपने फैंस को ये जानकारी दी के वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, उनका कोविड-19 टेस्ट भी नेगेटिव आया है और वो 1 या दो दिन में अपने घर लौट आएंगे। और ऐसा ही हुआ, दो दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद संजू सोमवार वो अपने घर लौट आये। हालाँकि हाल ही में उन्होंने ट्वीट करके बताया के वो मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से कुछ दिन के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं।
यहाँ देखिये ट्वीट –
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 11, 2020
इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने भी एक ट्वीट किया जिससे सब दंग रह गए। कोमल जी ने ट्वीट करके बताया के संजय दत्त को लंग कैंसर है।
यहाँ देखिये –
Sanjay Dutt diagnosed with lung cancer. Let’s pray for his speedy recovery.https://t.co/IBc6j2XchZ
— Komal Nahta (@KomalNahta) August 11, 2020
इसके अलावा जर्नलिस्ट ने ये भी लिखा के, “नया खूंखार ‘सी’ यानी कोरोनावायरस नहीं, बल्कि संजय दत्त को दूसरा खूंखार ‘सी’ यानी कैंसर हुआ है। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं”
उनके ट्वीट में शेयर की हुई लिंक के ब्लॉग में लिखा है के संजय को ट्रीटमेंट के लिए यूएस जाना होगा। वो फिलहाल मुंबई में है और उनकी वाइफ मान्यता दत्त और बच्चे कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण दुबई में है।
हम ये दुआ करते हैं के संजय दत्त इस बीमारी को हरा कर जल्दी से ठीक हो जाएं

