बिगबॉस 13 में बहुत सी जोड़ियाँ बनी, लेकिन एक जोड़ी जो सभी की फ़ेवरेट बन गई वो थी असीम रियाज़ और हिमांशी खुराना की जोड़ी। असीम वैसे तो हमेशा एंग्री यंग मैन बनकर रहते थे, लेकिन हिमांशी के सामने हमें उनकी मजनू वाली साइड देखने को मिलती थी। बिगबॉस 13 खत्म होने के बाद भी असीम और हिमांशी हमें कईं प्रोजेक्ट्स में नज़र आए और अब उनका एक और म्यूज़िक वीडियो आ गया है जिसका नाम है ‘अफसोस करोगे’।
अफसोस करोगे एक बहुत ही मिक्स्ड इमोशन भरा गाना है। ये एक ऐसे कपल की कहानी है जो अपने कॉलेज के दिनों में साथ रहते हैं और फिर अलग हो जाते हैं। लेकिन फिर ज़िन्दगी एक बार फिर इन दोनों को एक दूसरे के सामने ले आती है और जब ये एक दूसरे के सामने आते हैं तो इनकी यादें फिर से ताज़ा हो जाती है और दोनों फिर एक दूसरे के लिए प्यार को महसूस करने लगते हैं।
अफसोस करोगे के बोल बहुत ही खूबसूरत हैं, जो लिखे हैं संजीव चतुर्वेदी ने। इस गाने के सिंगर हैं स्टेबिन बेन और इसका म्यूज़िक दिया है संजीव और अजय ने।
आप भी सुनिये और मुझे बताइये आपको कैसा लगा ये गाना।
Related Stories
Trending Today