इंडिया में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन अच्छी बात ये है के इन केसेस के साथ इंडिया का रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है। पिछले कुछ महीनों में बहुत से सेलेब्रिटीज़ कोविड 19 की चपेट में आए और हाल ही में जिस एक्टर को कोरोना हुआ है, वो हैं आफ़ताब शिवदासनी। आफ़ताब ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने चाहने वालों को इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा –
हेलो एवरीवन, आशा करता हूँ के आप सभी फिट और ठीक हैं और अपना खयाल रख रहे हैं। हाल ही में मुझे सूखी खांसी और हल्के बुखार के मामूली लक्षण दिखने लगे और मैंने कोविड 19 टेस्ट करवाया। दुर्भाग्य से मेरा रिज़ल्ट पॉज़िटिव आया और डॉक्टर्स के मेडिकल सुपरविज़न से मुझे होम क्वारंटाइन का कहा गया।
इसके आगे आफ़ताब ने लिखा –
जो भी हाल ही में मेरे आस पास आए हैं मैं उनसे रिक्वेस्ट करता हूँ के अपना टेस्ट करवा लें। आपके सपोर्ट और गुड विशेस के साथ मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। मैं सोशल डिस्टेंस की ज़रूरत पर ज़ोर ज़्यादा नहीं डाल सकता, जितना हो सके मास्क और सैनिटाइज़र का उपयोग करें, क्योंकि ये ज़िंदगियाँ बचा सकता है। हम इससे साथ में जीतेंगे।
यहाँ देखिये पोस्ट –
हम दुआ करते हैं के आफ़ताब और कोरोना की चपेट में आए सभी लोग जल्दी से ठीक हो जाएं।