कुछ ही दिन पहले खबर आई थी के सीनियर एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी जी को ब्रेन स्ट्रोक आ गया है। स्ट्रोक के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहाँ उन्हें आईसीयू में रखा गया था। उनकी नर्स ने बताया था के सुरेखा जी के पास इलाज करवाने के पैसे नहीं है। जिसके बाद सोनू सूद, गजराज राव और बधाई हो के डायरेक्टर अमित शर्मा सुरेखा जी की मदद के लिए आगे आए थे। हालाँकि हाल ही में उनके सेक्रेटरी, विवेक ने बताया के ये खबर सच नहीं है, और सुरेखा जी के साथ उनकी फैमिली है, उनका बेटा उनका ध्यान रख रहा है।
सुरेखा जी की तबियत खराब होने की खबर के बाद बहुत लोग उनके लिए दुआ कर रहे थे, और अब लगता है सभी की ये दुआ धीरे धीरे क़ुबूल हो रही है, क्योंकि सुनने में आ रहा है के सुरेखा जी की तबियत में सुधार है। स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में उनके मैनेजर ने इस बात का खुलासा किया।
सुरेखा जी आज बेहतर महसूस कर रही हैं, और जल्द ही उन्हें रूम में शिफ्ट किया जा सकता है।
है ना गुड न्यूज़?
आपको बता दूँ, ये पहली बार नहीं है जब सुरेखा जी को स्ट्रोक आया। इससे पहले भी उन्हें 2018 में स्ट्रोक आ चुका है जिससे वो रिकवर हो गईं।
Related Stories
Trending Today