कोरोना का कहर पूरे देश में फैला हुआ है। बात करें बॉलीवुड की तो बॉलीवुड में भी बहुत से सेलेब्रिटीज़ कोविड 19 की चपेट में आ चुके हैं। और हाल ही में जिस सेलिब्रिटी के बारे में हमें पता चला है, उनका नाम है ज़रीना वहाब। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो सूरज पंचोली की मम्मी, ज़रीना वहाब को पिछले हफ्ते कोरोना होने के कारण मुम्बई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, जहाँ साँस लेने की तकलीफ़ की वजह से ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखा गया।
पंचोली फैमिली ने इस बात की अनाउंसमेंट किसी भी प्लैटफॉर्म पर नहीं की, क्योंकि वो प्राइवेसी चाहते थे और इसलिए उन्होंने बस अपने क्लोज़ फ्रेंड और फैमिली को ये बात बताई।
लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर जलील पारकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ के साथ इस बारे में बता की।
उन्होंने कहा –
ज़रीना को जॉइंट पेन, बॉडी पेन, फटीग और फीवर था। और जब हमने उन्हें एडमिट किया तब उनका ऑक्सीजन लेवल लो था। अब वो घर जा चुकी हैं और बेहतर हैं।
हम दुआ करते हैं के कोविड की चपेट में आए सभी लोग जल्दी से ठीक हो जाएँ।