लोग कहते हैं वर्क प्लेस पर बनी दोस्ती को दोस्ती नहीं कहते हैं और खासकर ये बात बॉलीवुड में लागू होती है। बहुत से लोगों का ये मानना है के बॉलीवुड इंडस्ट्री में बनी दोस्ती ज़्यादा टाइम टिकती नहीं है और ये दोस्ती सिर्फ दिखावे की होती है। लेकिन ऐसा नहीं है, एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की दोस्ती भी उसी तरह होती है जिस तरह हमारी होती है। और ऐसे ही दोस्तों का एग्ज़ाम्पल है सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ। सुनील और जैकी एक दूसरे के साथ कईं फिल्मों में काम कर चुके हैं और इनकी दोस्ती को आज 45 साल हो चुके हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, सुनील और जैकी पिछले 45 साल से फ्रेंड्स हैं। और आज अपनी फ्रेंडशिप एनीवर्सरी पर सुनील शेट्टी ने अपने दोस्त को विश करते हुए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया।
इस वीडियो में दोनों दोस्तों के साथ बिताए लम्हों की कुछ झलकियाँ हैं, और बैकग्राउंड में पॉपुलर टीवी सीरिज़ फ्रेंड्स का गाना चल रज है।
यहाँ देखिये वीडियो –
है ना कितना प्यारा वीडियो?