इन दिनों बिगबॉस को लेकर बहुत चर्चाएँ हो रही हैं और हो भी क्यों ना, इंडियन टेलीविज़न के सबसे ज़्यादा एंटरटेनिंग और कॉन्ट्रोवर्शियल शो का नया सीज़न जो आने वाला है। हम सभी बिगबॉस 13 के खत्म होने के बाद से ही बिगबॉस 14 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। और अब हमारा ये इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि 3 अक्टूबर से आने वाला है बिगबॉस 14। बात करें कंटेस्टेन्ट्स की तो मीडिया रिपोर्ट्स में कईं सेलेब्रिटीज़ के नाम सामने आ रहे हैं और हाल ही में जिस सेलिब्रिटी का नाम आया था उनका नाम है कविता कौशिक।
हाल ही में खबर आई थी के पॉपुलर शो, एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता बिगबॉस में नज़र आने वाली हैं। इतना ही नहीं ये भी सुनने में आ रहा था के बिगबॉस हाउस में आने से पहले कविता को होटल में क्वारंटाइन किया जाएगा। ये खबर सुनकर कविता के फैन्स काफी खुश हो गए थे, लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद ये क्लियर किया है के वो बीबी 14 में नज़र नहीं आएंगी।
कविता ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘आजकल की ज़्यादातर खबरों की तरह ये भी झूठ है।’
यहाँ देखिये –
3 अक्टूबर के इंतजार करते हैं और जानते हैं बिगबॉस में कौन कौन नज़र आने वाला है।