Shalini Pandey, Ranveer Singh, (Source: Instagram | @shalzp, @ranveersingh)
अर्जुन रेड्डी में अपनी एक्टिंग और भोलेपन से हम सभी का दिल जीतने वली एक्ट्रेस शालिनी पांडे का आज जन्मदिन है। ये जन्मदिन शालिनी के लिए बहुत खास है क्योंकि इस साल वो बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। जिन्हें नहीं पता उन्हें बात दूँ, शालिनी रणवीर सिंह के साथ जयेशभाई जोरदार में नज़र आने वाली हैं और वो इस फ़िल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।
शालिनी ने अपनी फ़िल्म के बारे में बात करते हुए कहा –
मैं आशा करती हूँ के ये साल मेरे लिए एक्स्ट्राऑर्डिनरी रहे। मैं जानती हूँ के मेरी फिल्म जयेशभाई जोरदार थिएटर्स में रिलीज़ होगा और मैं उस एक्सपीरियंस का इंतज़ार नहीं कर सकती। पैंडेमिक खत्म होने के बाद लोग थिएटर्स में सिनेमा देखने जाएंगे और हमारी फ़िल्म उन्हें एक बार फिर थिएटर्स में ले आएगी।
इसके आगे शालिनी ने ये भी कहा के वो जयेशभाई जोरदार में अपने काम से ऑडियंस का प्यार पाने की आशा कर रही हैं।
उन्होंने कहा –
पूरी टीम ने इस फ़िल्म को बनाने में बहुत मेहनत की है और ये जानकर बहुत अच्छा लगेगा के ऑडियंस हमारे इस काम के बारे में क्या सोचती है। तो हाँ, मैं एक साल बड़े होने का इंतज़ार कर रही हूँ और होपफुली फ़िल्म में मेरे काम से ऑडियंस का प्यार पाने का भी इंतज़ार कर रही हूँ।
हैप्पी हैप्पी बर्थडे शालिनी। हमें यकीन है के आप अर्जुन रेड्डी की तरह इस फ़िल्म से भी सभी का दिल जीत लेंगी।