इंडिया में कोविड-19 के केसेस बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में अभी तक 57 लाख से ज़्यादा लोगों को कोरोना हो चुका है। बात करें सेलेब्रिटीज़ की तक बहुत से सेलेब्रिटीज़ भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। और हाल की में जिस सेलिब्रिटी को कोरोना हुआ है वो हैं टेलीविज़न शो, मेरे डैड की दुल्हन फेम श्वेता तिवारी। हाल ही में खबर आई थी के श्वेता को कोरोना हो गया है, हालाँकि इस बात को लेकर ना ही शो की तरफ से और ना ही श्वेता की तरफ से कोई अनाउंसमेंट आया था।
जब ईटाइम्स ने श्वेता से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया के उन्होंने ये अनाउंस इसलिए नहीं किया था क्योंकि वो अननेसेसरी अटेंशन नहीं चाहती थी।
श्वेता ने कहा –
मुझे दुनिया को सोशल मीडिया पर ये बताने की ज़रूरत नहीं लगती के मेरा कोविड 19 टेस्ट पोज़िटिव आया है। मुझे अननेसेसरी अनाउंसमेंट नहीं पसंद और ना ये पसंद है लोग मुझे गेट वेल सून मैसेज भेजे।
इसके आगे श्वेता ने बताया के उन्होंने कोविड पॉज़िटिव होने की खबर अपनी हाउसिंग सोसाइटी को दे दी थी और शूट भी रुक गया था, और यही ज़रूरी था। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया के उनके करीबी लोगों को टेस्ट के बारे में पता था।
Source : Etimes