पिछले महीने वेटरन प्लेबैक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम को कोविड होने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था और वो अभी तक इस वायरस से लड़ रहे हैं। लेकिन अब उनकी हालत गंभीर हो चुकी है, इस बात का खुलासा उस हॉस्पिटल ने किया जहाँ वो एडमिट हैं। चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर के एक बुलेटिन के खुलासा किया के उनकी हालत बिगड़ते जा रही है जिस वजह से उन्हें मैक्सिमम लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। आपको बता दूँ, एसपीबी हो अगस्त के शुरुआत में कोविड 19 पॉज़िटिव होने पर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था और तब उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए ये बताया था के वो बिल्कुल ठीक हैं।
ऑक्सिजन लेवल गिरने की वजह से उन्हें 13 अगस्त को आईसीयू में ट्रांसफर किया गया था और तभी से वो लाइफ सपोर्ट पर हैं। जब ऐसा लगने लगा था के उनकी हालत बेहतर हो रही है तब उनकी प्लाज़्मा थेरेपी और फीजियोथेरेपी भी हुई थी। एसपीबी के बेटे एसबी चरण उनकी कंडिशन को लेकर अपडेट देते रहते हैं, हाल ही में उन्होंने बताया था के एसपीबी खाना खाने लगे हैं।
हम दुआ करते हैं के एसपीबी जल्दी से ठीक हो जाएँ।