तारक मेहता का उल्टा चश्मा इंडियन टेलीविज़न के सबसे एंटरटेनिंग शोज़ में से एक है। इस शो को ऑडियंस इतना ज़्यादा पसंद करती है के आज तक हर रोज़ इसका रिपीट टेलीकास्ट भी देखती है। हालाँकि इस शो में कुछ साल से एक कमी सी लग रही है, और वो कमी है दया बेन की हँसी की। दया बेन का किरदार निभा रही दिशा वकानी काफी समय से शो पर नहीं है। दरअसल बच्चे को जन्म देने के बाद दिशा ने मदरहुड पर फोकस कर लिया था और तभी से शो बिना दया बेन के चल रहा है।
हालाँकि अब दया बेन के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। टैली चक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस आ सकती हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, आप एक बार फिर दया बेन का गरबा देख पाएंगे। रिपोर्ट्स में ये भी लिखा है वो अक्टूबर या नवंबर से शो की शूटिंग शुरू करेंगी। अगर किन्ही कारणों से दिशा शो में वापस नहीं आती हैं तो उनकी जगह शो में दूसरी एक्ट्रेस लेंगी।
आपका क्या कहना है इस बारे में?