इन दिनों एक टॉपिक पर सबसे ज़्यादा बात चल रही है और इस टॉपिक पर आने वाले कुछ महिनों में और भी ज़्यादा बात होने वाली है, मैं बात कर रही हूँ इंडियन टेलीविज़न के सबसे ज़्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल और एंटरटेनिंग शो बिगबॉस की। आपको बता दूँ बिगबॉस 14 3 अक्टूबर से एयर होने वाला है और इस शो के लिए हम सभी बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हैं।
हाल ही में बीबी 14 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने बताया था के इस बार बिगबॉस बहुत ही हटके होगा। इस सीज़न में बिगबॉस के घर में स्पा होग़ज़ थिएटर होगा और मॉल भी होगा। और अब हमें शो को लेकर एक नई अपडेट मिली है। सुनने में आ रहा है के बिगबॉस 14 वीकडेज़ में, यानी सोमवार से शुक्रवार सिर्फ आधे घंटे के लिए एयर होगा। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने आधे घंटे एयर करने का फैसला आईपीएल को ध्यान में रखते हुए किया है।
इस खबर से हम सभी बहुत दुखी हो गए थे। हालाँकि कुछ ही समय पहले कलर्स टीवी की तरफ से ये क्लेरिफिकेशन मिला है के ये सारी खबरें झूठी है और बिगबॉस पहले की तरह ही 1 घंटे के लिए ही आएगा।
आपका क्या कहना है इस बारे में?