एंटरटेनमेंट के दीवानों, अपनी अपनी साँसें थाम लीजिये क्योंकि आज एक और फ़िल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है और मैं ये दावे के साथ कह सकती हूँ के इस फ़िल्म के बारे में सुनकर आपके एक्साइटमेंट का लेवल डबल हो जाएगा। मैं बात कर रही हूँ रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह स्टारर फ़िल्म ‘सर्कस’ की। जी हाँ आपने सही सुना, रणवीर और रोहित सिंबा के बाद अब सर्कस के लिए कोलेब्रेट करने जा रहे हैं। आपको बता दूँ इस फ़िल्म के लिए रोहित शेट्टी के साथ भूषण कुमार ने भी कोलेब्रेट किया है।
मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए इस फ़िल्म की अनाउंसमेंट की और बताया के ये फ़िल्म शेक्सपियर के प्ले कॉमेडी ऑफ एरर्स पर बेस्ड होगी। बात करें कॉमेडी ऑफ एरर्स की, तो इस प्ले पर बॉलीवुड में पहले भी एक फ़िल्म बन चुकी है जिसका नाम ‘अंगूर’ था। इस फ़िल्म में संजीव कुमार, मौशमी चैटर्जी, देवेन वर्मा, अरुणा ईरानी और दीप्ति नवल जैसी बेहतरीन कास्ट थी।
बात करें सर्कस के बारे में तो इस फ़िल्म में रणवीर सिंह के साथ जैकलिन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा नज़र आएंगे।
इस फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने से मुंबई में शुरू होगी वहीं इसकी रिलीज़ 2021 के विंटर्स में होगी।
क्या आप इस फ़िल्म के लिए एक्साइटेड हैं?
Related Stories
Trending Today