बिगबॉस 14 में कुछ ही दिन पहले तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेन्ट्स की एंट्री हुई थी, जो शार्दुल पंडित, कविता कौशिक और नैना सिंह थे। कविता पिछले हफ्ते कम वोट मिलने की वजह से घर से बेघर हो गईं, वहीं बात करें शार्दुल और नैना की तो ये दोनों राहुल वैद्य के साथ रेड ज़ोन में हैं। आज शनिवार है, यानी वीकेंड का वार का दिन है और कोई एक कंटेस्टेन्ट घर से बेघर हो जाएगा और हमें पता चल चुका है के वो कंटेस्टेन्ट कौन होगा।
आपको बता दूँ खबरों की मानें तो नैना सिंह कम वोट मिलने की वजह से बिगबॉस के घर से बेघर हो जाएंगी। जी हाँ आपने सही पढ़ा, नैना बिगबॉस के घर से जाने वाली हैं। है ना शॉकिंग खबर।
वहीं बिगबॉस से जुड़ी एक खबर ये भी आ रही है के कविता कौशिक को बिगबॉस के घर में आने का एक और गोल्डन चांस दिया जाएगा, लेकिन ये मौका जीतने के लिए उन्हें स्पेशल सेलिब्रिटी पैनल को इम्प्रेस करना होगा।
आपका क्या कहना है नैना के एविक्शन पर?