A still from Delhi Crime (Source: Instagram | @netflix_in)
A still from Delhi Crime (Source: Instagram | @netflix_in)

इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। आपको बता दूँ, नेटफ्लिक्स की सीरिज़ दिल्ली क्राइम को बेस्ट ड्रामा सीरिज़ के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, इंडियन कैनेडियन फिल्ममेकर रिची मेहता द्वारा डायरेक्ट की हुई इस सीरिज़ ने एमी अवॉर्ड जीत लिया है।

A still from Delhi Crime (Source: Instagram | @netflix_in)
A still from Delhi Crime (Source: Instagram | @netflix_in)

कोविड -19 पैंडेमिक की वजह से इस बार के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स वरचुअली होस्ट किये गए थे, जिसमें रिची मेहता भी मौजूद थे और अनाउंसमेंट के बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था। उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उनके साथ ही सीरिज़ की लीड शेफ़ाली शाह भी सातवे आसमान पर थीं।

यहाँ देखिये वीडियो –

तो देखा आपने? ये वीडियो देखने के बाद मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे। आपको बता दूँ, ये सीरिज़ 2019 में आई थी, और ये उस इंसिडेंट पर आधारित थी जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

दिल्ली क्राइम में शेफ़ाली शाह के साथ रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग के साथ और भी बेहतरीन कलाकार नज़र आए थे।

दिल्ली क्राइम की पूरी टीम को इस जीत की ढ़ेर सारी बधाइयाँ।