बिगबॉस का ये सीज़न यानी सीज़न 14 काफी अलग है क्योंकि इस बार सीन पलट चुका है। इस सीज़न में हमें बहुत से ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। पहले तो इस सीज़न में सीनियर्स आ गए, उसके बाद पहले ही महीने कईं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेन्ट्स की एंट्री हई वहीं अब हमें इस शो के बारे में एक और नई खबर मिली है।
इंडिया फ़ोरम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस सीज़न को एक्सटेंड करने का प्लान कर रहे हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, बिगबॉस 14 दो महीना ज़्यादा चल सकता है। इसी के साथ एक और बड़ी खबर आ रही है और वो ये है के इस सीज़न में पिछले सीज़न के कुछ कंटेस्टेन्ट्स इस सीज़न में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेन्ट बनकर आ सकते हैं। है ना शॉकिंग?
आपको याद दिला दूँ, पिछले सीज़न, यानी सीज़न 13 को भी पॉपुलैरिटी की वजह से 5 हफ़्तों के लिए एक्सटेंड किया गया था और उसका फिनाले फरवरी में हुआ था।
आपका क्या कहना है इस बारे में?