अभिनेता होस्ट मनीष पॉल जहाँ जाते है वहाँ अपना जलवा बिखेर देते है , फिर वह कोई भी जगह हो। हाल ही में ये खबर आई थी कि मनीष फ़िल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाले है। और अब खबर यह है कि मनीष चंडीगढ़ पहुंच चुके है , और वो फ़िल्म की स्टार कास्ट कियारा अडवाणी, वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर से जुड़ चुके है ।
चंडीगढ़ से मनीष का हमेशा एक खास जुड़ाव रहा है । मनीष को जब कभी मौका मिला है वे चंडीगढ़ आये है और इस बार और भी खास है क्योंकि वे अपनी आगमी फ़िल्म की शूटिंग करने आये है ।
मनीष ने कियारा और वरुण के साथ तस्वीर भी शेयर की।
मेरी माँ हमेशा कहतीं है, #जुग जुग जियो, तो ये तो होना ही था। मेरा पहला दिन, धर्मा मूवीज के साथ पहली फ़िल्म, सुपर एक्सायटेड और थ्रिल हूँ अनिल कपूर सर , नीतू मैम, कियारा, वरुण ,प्राजक्ता कोली औऱ निर्देशक राज मेहता के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर।
फ़िल्म जुग जुग जियो में मनीष एक महत्वपूर्ण किरदार में है जिसका खुलासा जल्द ही होगा । मनीष को फ़िल्म में देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित है और उनकी इस फ़िल्म का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे है।
Related Stories
Trending Today