जैसे कि मैं आपको बताऊँ की आदित्य नारायण, जो कि काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने है, इन्ही को लेकर पहले ये चर्चा चली की आदित्य नेहा कक्कड़ के साथ शादी कर सकते है। हालांकि बाद में यह बात सामने आई के ये बस उनके सिंगिंग रियलिटी शो का एक मज़ाक था। फिर कुछ ही दिनों पहले आदित्य ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए ये बताया कि वो अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रैंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। इसी के साथ आदित्य ने कुछ दिनों के लिए सोशल मिडिया से दूरी बना ली थी।
इस खबर के बाद आदित्य के फैंस बेसब्री से उनकी शादी का इंतज़ार कर रहे थे और अब फाइनली सभी का ये इंतज़ार खत्म हो चुका है क्योंकि आज से आदित्य और श्वेता की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। और सबसे पहली रस्म है तिलक की रस्म, जिसकी कुछ प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में उदित नारायण और उनकी वाइफ दीपा नारायण के साथ दूल्हा बने आदित्य और दुल्हन श्वेता रस्मे निभाते हुए नज़र आ रहें है।
है ना कितनी प्यारी तसवीरें?
आपको बता दूं के आदित्य और श्वेता 1 दिसंबर को शादी करने वाले है
Related Stories
Trending Today