बिगबॉस 14 में हर रोज़ नए नए ट्विस्ट्स और टर्न्स आते ही जा रहे हैं और आएंगे भी क्यों ना, ये सीज़न 2020 को जवाब जो दे रहा है। आपको बता दूँ, इस हफ्ते का सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब शो के होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार पर बताया के इस सीज़न का फिनाले अगले हफ्ते ही है। अब भई फिनाले अगले हफ्ते है तो कंटेस्टेन्ट्स भी जल्दी जल्दी एलिमिनेट होंगे। ऐसे में सभी घर वाले खुदको सेफ करने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।
जैसा के आप सभी जानते हैं के इम्युनिटी स्टोन रुबीना दिलैक के पास था, और इम्युनिटी हासिल करना खुदमे ही एक बड़ी पावर है। लेकिन बिगबॉस ने हाल ही में ये मौका सभी को दिया के वो इम्युनिटी स्टोन अपने नाम कर सकें। इसके लिए सबको अपनी ज़िंदगी का एक दीपेस्ट और दारकेस्ट सीक्रेट शेयर करना था।
सभी कंटेस्टेन्ट्स ने अपने अपने सीक्रेट बताए लेकिन वो कंटेस्टेन्ट जो इम्युनिटी स्टोन ले गए, वो थे एजाज़ खान। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, एजाज़ इम्युनिटी हासिल कर चुके हैं और वो अगले हफ्ते के फिनाले के फाइनलिस्ट बन चुके हैं।
आपका क्या कहना है इस बारे में?
Related Stories
Trending Today