शाहीर शेख और रश्मि देसाई काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। शाहीर अपनी शादी को लेकर, वहीं रश्मि अपने स्टीमिंग हॉट पिकचर्स और आने वाली वेब सीरिज़ को लेकर। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब ये दोनों एक दूसरे के साथ खबरों में आए हैं और वजह है इनके आने वाला म्यूज़िक वीडियो। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, शाहीर और रश्मि एक साथ म्यूज़िक वीडियो में नज़र आने वाले हैं और इस गाने का नाम है अब क्या जान लेगी मेरी।
शाहीर और रश्मि के फैन्स उनके कोलैब्रेशन के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, और इसलिए उनके गाने के फर्स्ट लुक भी सभी को काफी अच्छा लगा।
है ना शानदार। अब ये तो आपको देखकर ही पता चल गया होगा के इस म्यूज़िक वीडियो में शाहीर और रश्मि के साथ सना सईद और पलाश मुच्छाल भी नज़र आने वाले हैं। एक और एक्साइटिंग बात ये है के ये गाना और म्यूज़िक भी पलाश का ही है। इसी के साथ आपको बता दूँ, अब क्या जान लेगी मेरी 24 दिसंबर को रिलीज़ होगा।
हम तो इस क्रिसमस सरप्राइज़ के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, आपका क्या कहना है?
Related Stories
Trending Today