बिगबॉस का घर एक ऐसा घर है जहाँ कईं रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं। इनमें से कुछ रिश्ते तो शो में ही खत्म हो जाते हैं वहीं बहुत से ऐसे भी होते हैं जो शो के बाद भी चलते हैं। ऐसा ही एक रिश्ता पवित्रा पुनिया और एजाज़ खान का भी है। पवित्रा घर से बेघर हो चुकी हैं, लेकिन जब वो बिगबॉस 14 में थी तब उनका और एजाज़ का रिश्ता टॉम एन्ड जेरी की तरह था। दोनों एक दूसरे से झगड़ते भी थे और एक दूसरे का साथ भी देते थे। पवित्रा ने हाल ही में अपने और एजाज़ के इसी बॉन्ड के बारे में बात की।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में पवित्रा ने कहा के उनका और एजाज़ का इक्वेशन कभी भी फेक नहीं था। एजाज़ उनके करीब थे और वो उम्मीद करती हैं के आगे भी करीब रहेंगे। इसी के साथ पवित्रा ने ये भी कहा के वो एजाज़ को पसंद करती हैं। लेकिन दोनों एक शो में मिले थे और जब कोई शो में मिलता है जो समझ नहीं आता के उनका रिश्ता किस दिशा में जा रहा है।
पवित्रा ने ये भी कहा के वो एजाज़ से अटैच्ड थी और उनकी जो भी फीलिंग्स थी वो स्पेशल, प्योर और जेनुइन थी।
तो पढ़ा आपने? वैसे इन दोनों की इक्वेशन तो मुझे भी बहुत अच्छी लगती थी। आपका क्या कहना है?
Related Stories
Trending Today