बिगबॉस 13 हमें कईं वजहों से याद है फिर चाहे एंटरटेनमेंट हो या फिर झगड़े और उन्ही में से एक वजह विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली भी है। सीज़न 13 में हमने विशाल और मधुरिमा के रिश्ते में कईं कॉम्प्लिकेशन्स देखे थे। दोनों के बीच नज़दीकियाँ भी दिखी थी और झगड़े भी। उन झगड़ों के बाद हमें ये लगा था के ये दोनों कभी एक दूसरे के साथ नज़र नहीं आएंगे। लेकिन हाल ही में विशाल और मधुरिमा के फैन्स को तब सरप्राइज़ मिला जब ये खबर आई के दोनों जल्द ही एक म्यूज़िक वीडियो में नज़र आने वाले हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, विशाल और मधु साथ नज़र आने वाले हैं और गाने का नाम ख़्वाबीदा है।
हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर दोनों ने अपने आने वाले गाने की एक झलक भी शेयर की।
आपको बता दूँ, इस गाने को मधुरिमा के भाई श्रीकांत तुली ने डायरेक्ट किया है। इंडिया फ़ोरम्स की रिपोर्ट की मानें तो मधु ने बताया के उनके भाई ने लॉकडाउन के टाइम विशाल को इस गाने के लिए अप्रोच किया। उन्होंने गाने के लिए मना इसलिए नहीं किया क्योंकि कॉन्सेप्ट बहुत ही ज़्यादा शानदार था। विशाल के साथ काम करने के बारे में मधु ने ये भी कहा के वो मूव ऑन कर चुकी हैं और पास्ट के बारे में बात नहीं करना चाहती हैं।
आपका क्या कहना है इस बारे में?
Related Stories
Trending Today