2020 जहाँ बहुत ही मुश्किलों भरा समय रहा है वहीं इस साल बहुत सी अच्छी चीज़ें भी हुई है। बहुत से सेलेब्रिटीज़ के घर खुशियों की शहनाइयाँ बजी है वहीं बहुत से सेलेब्रिटीज़ के घर खुशियों की किलकरियाँ गूंजी है और उन्हीं में से एक है करणवीर बोहरा और टीजे सिंधु। लॉकडाउन की शुरुआत में करणवीर और टीजे ने हमें ये खुशखबरी दी थी के उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। उस खुशखबरी के बाद से ही हम बैला और विएना के भाई या बहन के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब हमारा ये इंतज़ार खत्म हो चुका है क्योंकि केवी और टीजे के घर एक और नन्ही परी आ चुकी है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, टीजे ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है।
हमारे घर पर अब तीन देवियाँ आई हैं। लक्ष्मी, सरस्वती और अब पार्वती। मैं 3 खूबसूरत बेटियों का पापा बनकर बहुत ही प्राउड फील कर रहा हूँ। टीजे और मैं इस प्यारी सी परी को पाकर सातवे आसमान पर हैं। बैला और विएना भी अपनी बेबी सिस्टर को घर पर वेलकम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। ये बहुत ही प्यारा एहसास है और हम सभी बहुत ज़्यादा खुश है क्योंकि अब फुल हाउस होगा।
करणवीर ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए भी खुशखबरी देते हुए अपनी तीनों एंजल्स के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया।
है ना कितनी प्यारी सी बेबी?
तीन देवियों के प्राउड पेरेंट्स को हम सभी की तरफ से ढ़ेर सारी बधाइयाँ।
Related Stories
Trending Today