इंडियन टेलीविज़न में बहुत से बेहतरीन कलाकार हैं बल्कि ये कहना भी गलत नहीं होगा के टेलीविज़न इंडस्ट्री टैलेंट से भरी पड़ी है। उन्ही में से दो बेहतरीन कलाकार शिविन नारंग और एरिका फर्नांडिस भी हैं। जहाँ शिविन ने इस साल अपने शो बेहद 2 में अपनी परफॉरमेंस से हम सभी का दिल जीता, वहीं कसौटी ज़िन्दगी में प्रेरणा बनकर आई एरिका ने भी हमारा दिल चुराने में कोई कमी नहीं रखी।
इन दोनों की एक्टिंग को ऑडियंस ने तो परखा ही, साथ ही हाल ही में इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स ने भी दोनों की मेहनत और परफॉरमेंस को सराहा और इसीलिए बीते रोज हुए अवॉर्डफंक्शन में एरिका और शिविन ने बेस्ट ऐक्ट्रेस और एक्टर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, एरिका और शिविन इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स में बेस्ट ऐक्ट्रेस और एक्टर का अवॉर्ड जीत चुके हैं।
आपको बता दूँ, इस अवॉर्ड फक्शन में ये दोनों ही हमेशा की तरह फैशनेबल अंदाज़ में नज़र आए थे। जहाँ शिविन ने ब्लैक टक्स पहना था, वहीं एरिका भी ब्लैक गाउन में बहुत ही ज़्यादा खूबसूरत नज़र आ रहीं थीं
कितने अच्छे लग रहे हैं ना ये दोनों?
शिविन और एरिका को हम सभी की तरफ़ से ढ़ेर सारी बधाइयाँ।
Related Stories
Trending Today