ये कहना गलत नहीं होगा के विकास गुप्ता बिगबॉस के घर में जितना रहे हैं उतना आज तक कोई भी नहीं रहा है। वो अपने सीज़न में तो एन्ड तक गए ही थे, इसके अलावा वो पिछले कईं सीज़न्स में गेस्ट बनकर नज़र आ रहे हैं। इस सीज़न में भी विकास चैलेंजर बनकर आए हैं लेकिन हाल ही में वो घर से बेघर हो गए थे। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूँ, अर्शी खान और विकास के बीच बहुत ही खतरनाक झगड़ा हुआ था, जिसके बार विकास ने अर्शी को पूल में धक्का दिया था, जिस वजह से उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा। लेकिन हाल ही में विकास एक बार फिर बिगबॉस 14 में एंटर कर चुके हैं और सभी कंटेस्टेन्ट्स को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रहे हैं।
सिर्फ कॉम्पिटिशन ही नहीं, बल्कि विकास हाल ही में एक बहुत ही महत्वपूर्ण टास्क भी जीत गए हैं और वो है कैप्टनसी टास्क। आपको बता दूँ, कैप्टनसी टास्क जीतना सभी कंटेस्टेन्ट्स के लिए बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि कैप्टन एक वीक के लिए सेफ हो जाता है। इस बार बिगबॉस ने कैप्टनसी के लिए हॉट एयर बलून टास्क दिया था, जिसे जीतकर विकास गुप्ता इस हफ्ते के कैप्टन बन चुके हैं।
क्या आप विकास के लिए एक्साइटेड हैं?
Related Stories
Trending Today