कोविड -19 ने हम सभी की ज़िन्दगियों को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। इस एक साल में ये बदलाव ऐसा हो गया है के सभी इसमें ढल गए हैं और यही हमारे लिए न्यू नॉर्मल हो गया है। अभी तक इंडिया में 10.3 मिलियन से ज़्यादा लोग कोविड का शिकार हो चुके हैं जिनमें से 9.86 मिलियन ठीक हो चुके हैं। बात करें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की, तो इस इंडस्ट्री के भी ज़्यादातर लोगों ने कोविड को हर दिया है। और अब जो एक और सेलिब्रिटी इस वायरस को हराने के लिए तैयार हैं वो हैं मशहूर डायरेक्टर आनंद एल राय।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा, आनंद जी का कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है। उन्होंने आज इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के ज़रिए दी। आनंद जी ने लिखा के आज उनका टेस्ट पॉज़िटिव आया है। वो बिलकुल ठीक हैं और उन्हें कोई लक्षण नहीं है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा के उनके आस पास जो भी आया हो वो भी अपने आपको टेस्ट करवा लें।
हम सभी दुआ करते हैं के आनंद जी इस वायरस को हराकर जल्दी से ठीक हो जाएँ।
Related Stories
Trending Today