बिगबॉस 14 में हमें एंटरटेनमेंट, ड्रामा और ढ़ेर सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। पहला ट्विस्ट तो हमें तब ही देखने को मिल गया था जब शुरुआत में शो में सीनियर्स आए थे। सीनियर्स के आने से शो में चार चाँद लग गए थे और बाद में जब सीनियर्स चले गए थे तब धीरे धीरे कंटेस्टेन्ट्स ने ही शो की रफ़्तार संभाल ली थी। और वो कंटेस्टेन्ट जिन्हें लोगों ने सबसे ज़्यादा पसंद किया उन्ही में से एक एजाज़ खान भी थे। लेकिन हाल ही में एजाज़ के फैन्स को।तब झटका लगा जब उन्हें अचानक शो छोड़ कर जाना पड़ा।
जैसा के आप सभी को पता है के शो में आए हर कंटेस्टेन्ट का कॉन्ट्रैक्ट बनता है, तो इस बार का कॉन्ट्रैक्ट 16 जनवरी तक का था। 16 जनवरी तक इसलिए क्योंकि मेकर्स ने इस दिन शो खत्म करने का सोचा था। लेकिन शो के अच्छे चलने की वजह से मेकर्स में शो एक्सटेंड कर दिया और एजाज़ के पहले से ही 16 के बाद के कमिटमेंट थे, उन्हें एक मूवी की शूटिंग करनी थी इसलिए उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा। और शो में उनकी प्रॉक्सी बनकर जगह ली देवोलीना भट्टाचार्जी ने। एजाज़ के जाने से उनके फैन्स काफी दुखी हैं और एजाज़ ने बाहर आते ही अपने फैन्स के लिए एक मैसेज दिया।
हम तो बस यही दुआ करते हैं के एजाज़ अपनी शूटिंग पूरी करके जल्दी से बिगबॉस के घर में आ जाएं।
Related Stories
Trending Today