विकास गुप्ता काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बिगबॉस 14 शुरू होने से भी पहले विकास ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने बताया था के वो बाइसेक्शुअल हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने पास्ट रिलेशनशिप्स के बारे में भी बात की थी, साथ ही उन्होंने ये भी बताया था के उनकी मम्मी और उनके भाई ने उन्हें एक्सेप्ट नहीं किया है वो वो अब साथ नहीं रहते हैं।
ये तो थी बिगबॉस में आने से पहले की बात। बिगबॉस में आने के बाद भी हमें विकास की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कुछ पता चला। ये भी पता चला के उनके और उनकी मम्मी के बीच अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है। लेकिन हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में विकास की मम्मी ने कहा के वो सब कुछ भूलकर विकास से मिलना चाहती हैं।
लड़ाइयाँ हर परिवार में होती है और ये चलता है। खैर, मैं अपने बेटे से मिलना चाहती हूँ और उसे सरप्राइज़ देना चाहती हूँ। मैं बस इतना चाहती हूं के वो सब कुछ भूलकर ज़िन्दगी में आगे बढ़े और किसी से इंफ्लुएंस ना हो।
तो देखा आपने? आपका क्या कहना है इस बारे में?
Source: Times Of India
Related Stories
Trending Today