अनुभव सिन्हा के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कईं अटकले लगाए जा रहे थे। कोई बोल रहा था ये पॉलिटिकल ड्रामा है तो कोई इसे एक्शन थ्रिलर बोल रहा था। वहीं अब अनुभव ने खुद इन सभी सवालों का जवाब दे दिया है। उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘अनेक’ का अनाउसमेंट किया है और बताया है के इस फ़िल्म में आयुष्मान खुराना नज़र आने वाले हैं।
आपको बता दूँ, ये पहली बार नहीं है जब आयुष्मान और अनुभव कोलैब्रेट कर रहे हैं। इससे पहले भी वो क्रिटिकली एक्लेमड फ़िल्म आर्टिकल 15 में साथ काम कर चुके हैं। बात करें अनेक की, तो इस फ़िल्म की शूटिंग कुछ ही दिन पहले शुरू हई है और मेकर्स इसे नॉर्थ ईस्ट रीजन में शूट करने का प्लान कर रहे हैं। इसी के साथ ये फ़िल्म अनुभव सिन्हा की आज तक कि सबसे ज़्यादा एक्सपेंसिव और बिग स्केल फ़िल्म है।
फ़िल्म की अनाउसमेंट के साथ अनुभव और आयुष्मान दोनों ने अपने किरदार ‘जोशुआ’ का फर्स्ट लुक रिवील किया।
भई हम तो इस फ़िल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, आपका क्या कहना है?
Related Stories
Trending Today