पिछला साल, यानि साल 2020 भले ही कितना भी मुश्किल रहा हो लेकिन इस साल हमें बहुत से सेलेब्रिटीज़ के यहाँ से खुशखबरी सुनने को मिली। किसी के घर से खुशियों की शहनाइयाँ गूँजने की गुड न्यूज़ मिली तो किसी के यहाँ खुशियों की किलकारियाँ। और उन्हीं में से एक सेलिब्रिटी कपल नकुल मेहता और जानकी पारेख भी थे। नकुल और जानकी ने एक खूबसूरत से वीडियो के साथ ये गुड न्यूज़ दी थी के उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
नकुल और जानकी ने जबसे ये खबर दी थी तभी से हम उनके बेबी के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। हम सभी का इंतज़ार कुछ ही दिन पहले खत्म हुआ जब इन प्यारे से कपल ने बताया के उनके घर बेबी बॉय आया है। बेबी बॉय के आने के बाद से ही हम उसकी झलक देखना और नाम जानना चाह रहे थे। झलक तो अभी तक मिली नहीं है लेकिन न्यू मॉमी और डैडी ने अपने बेबी बॉय का नाम रिवील किया है।
नकुल और जानकी ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया के उन्होंने अपने बेबी बॉय का नाम ‘सूफी’ रखा है। उन्होंने कहा के प्रेगनेंसी के तीसरे महीने में ही उन्होंने सोच लिया था के बेबी बॉय हो या गर्ल, वो आने वाले बच्चे का नाम सूफी ही रखेंगे।
है ना कितना प्यारा नाम? आपका क्या कहना है?
Related Stories
Trending Today