पिछला साल भले ही हम सभी के लिए बहुत मुश्किल रहा हो लेकिन साल 2020 में हमें बहुत से सेलेब्रिटीज़ की तरफ से खुशखबरी सुनने को मिली। किसी के घर खुशियों की किलकारियाँ गूंजी और किसी के घर खुशियों की शहनाइयाँ। लेकिन हमारा नया साल यानि, 2021 भी कम नहीं है क्योंकि इस साल भी बहुत से सेलेब्रिटीज़ के घर खुशियों की लहर आई। और हाल ही में जिस सेलेब्रिटी कपल ने हमें खुशखबरी सुनाई है वो है निहार पंड्या और नीति मोहन।
नीति और निहार ने आज से 2 साल पहले यानि 15 फरवरी 2019 को शादी की थी और अब इस प्यारी सी जोड़ी के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, नीति और निहार पेरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने ये खुशखबरी अपने सोशल मीडिया के ज़रिए दी।
होने वाले मम्मी और पापा। ये अनाउंस करने के लिए हमारी सेकंड एनिवर्सरी से अच्छा मौका और क्या हो सकता है।
नीति और निहार की ज़िंदगी के इस नए सफ़र के लिए ढ़ेर सारी बधाइयाँ।
Related Stories
Trending Today