साल 2020 भले ही कितना भी मुश्किल रहा हो, लेकिन इस साल हमें बहुत से सेलेब्रिटीज़ के घर से खुशख़बरी मिली। किसी के घर खुशियों की शहनाइयाँ बजी तो किसी के घर खुशियों की किलकारियाँ। इसी साल रॉयल कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने भी हमें खुशखबरी दी। उन्होंने बताया के उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। सैफीना की इस खुशखबरी के बाद हम सभी उनके दूसरे बेबी के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब हम सभी का ये इंतज़ार खत्म हो गया क्योंकि आज क्वीन के यानी करीना ने बेबी बॉय को जन्म दिया है।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा, खान और कपूर खानदान में एक और शहज़ादा आ गया है। बेबी का नाम यो हमें अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन हम बेबी की झलक और नाम जानने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
आपको बता दूँ, करीना ने बेबी टिम यानी तैमूर अली खान को 2016 में जन्म दिया था और जन्म के तुरंत बाद ही रॉयल बेबी की तस्वीर वायरल हो गई थी। लेकिन हमें लगता है सबसे छोटे नवाब की झलक देखने के लिए हमें थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
करीना, सैफ और लिटिल टिम को अपने बंडल ऑफ जॉय की ढेरों बधाइयाँ।
Related Stories
Trending Today