बिगबॉस का ये सफर अब जल्द ही खत्म होने वाला है और अब कुछ ही देर में हमें पता चलने वाला है के इस बार ट्रॉफी कौन लेकर जाएगा। बात करें फिनाले की तो हर बार की तरह इस बार का भी फिनाले बहुत ही ग्रैंड है। सीज़न के ऑलमोस्ट सभी कंटेस्टेन्ट्स फिनाले में मौजूद हैं और हमें बहुत ही बेहतरीन परफॉरमेंसेस देखने को भी मिली। इसी के साथ अब हमें टॉप 3 कंटेस्टेन्ट्स के नाम भी पता चल चुके हैं।
आपको बता दूँ, सीज़न की एंटरटेनर राखी सावंत शो से 14 लाख रुपये लेकर घर से बाहर हो चुकी हैं। राखी के बाद जो कंटेस्टेन्ट फिनाले की रेस से बाहर हो चुके हैं वो हैं अली गोनी। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, सबसे कम वोट मिलने की वजह से अली भी घर से बेघर हो चुके हैं और इस सीज़न के हमारे टॉप 3 कंटेस्टेन्ट्स हैं रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली।
अब इन तीनों कंटेस्टेन्ट्स में से ट्रॉफी अपने नाम कौन करता है ये देखना दिलचस्प होगा।
Related Stories
Trending Today