बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने आज एक नई शुरुआत की। आलिया ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया के ज़रिए ये अनाउंस किया के उन्होंने अपनी एक नई प्रोडक्शन कंपनी ओपन की है जिसका नाम एटरनल सनशाइन है। आलिया ने अपने प्रोडक्शन का लोगो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी तो अनाउंस… प्रोडक्शन। एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस। आइए हम आपको टेल्स बताते हैं। हैप्पी टेल्स, वॉर्म एंड फ़ज़ी टेल्स, रियल टेल्स, टाइमलेस टेल्स।’
कितना प्यारा लोगो है ना?
इस खबर को ज़्यादा समय ही नहीं हुआ था के आलिया ने अपने प्रोडक्शन के अंडर बन रही पहली फ़िल्म अनाउंस कर दी, जिसका नाम ‘डार्लिंग्स है’। इस फ़िल्म के बारे में स्पेशल बात ये है के ये फ़िल्म आलिया के एटरनल सनशाइन के साथ साथ शाहरुख खान के रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के अंडर बन रही है। इस फ़िल्म को जसमीत के रीन डायरेक्ट कर रही हैं वहीं फ़िल्म में आलिया के साथ साथ विजय वर्मा, शेफ़ाली शाह और रोशन मैथ्यू हैं नज़र आएंगे।
तो देखा आपने?
आपका क्या कहना है इस बारे में?
Related Stories
Trending Today