साल 2020 में हमें बहुत से सेलेब्रिटीज़ के घर से खुशखबरी मिली लेकिन हमारा नया साल यानि 2021 भी कम नहीं है क्योंकि इस साल खुशख़बरियों का सिलसिला बढ़ गया है। कहीं से शादी की गुड न्यूज़ आ रही है और कहीं से प्रेगनेंसी की। और हाल ही में जिस सेलिब्रिटी ने हमें खुशखबरी दी है वो हैं श्रेया घोषाल। श्रेय और उनके पति शिलादित्य ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया के उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। श्रेया ने बेबी बंप के साथ अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए ये गुड न्यूज़ दी।
बेबी श्रेयदित्य आने वाला है। शिलादित्य और मैं ये खबर आप साथ शेयर करते हुए बहुत थ्रिल्ड हैं। हमारी ज़िंदगी के इस नए चैप्टर की शुरआत करते हुए आपके सभी प्यार और आशीर्वाद की ज़रूरत है।
है ना कितनी प्यारी तस्वीर? इस तस्वीर में श्रेया के चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ नज़र आ रहा है।
आपको बता दूँ, श्रेया ने साल 2015 में अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य से शादी की थी और इस साल ये दोनों अपनी ज़िंदगी का नया सफर शुरू करने वाले हैं।
श्रेया और शिलादित्य को उनकी ज़िंदगी के इस नए सफर के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ।
Related Stories
Trending Today