रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बिगबॉस 14 के स्ट्रॉन्गेस्ट कपल थे। इन दोनों के बीच शो के दौरान जितनी भी परेशानियाँ आई हों, लेकिन इन्होंने उन सभी परेशानियों का सामना किया और अपने रिलेशनशिप को और भी स्ट्रॉन्ग बना लिया। अब जब बिगबॉस खत्म हो चुका है तो रुभिनव के फैन्स ये जानना चाहते हैं के ये अब कौनसे प्रोजेक्ट में साथ नज़र आएंगे।
कुछ ही समय पहले यर खबर आई थी के रुबीना और अभिनव को कलर्स के शो खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया है। इसी के साथ ये भी सुनने में आ रहा था के ये दोनों डांस रिएलिटी शो नच बलिए में भी नज़र आ सकते हैं। और अब हाल ही में अभिनव ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।
हाल ही में एबीपी लाइव से साथ इंटरव्यू में अभिनव ने कहा के ये सारी खबरें झूठी हैं और ना ही उन्हें ना रुबीना को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया है। इसी के साथ अभिनव ने ये भी कहा के नच बलिए भी उनके माइंड में नहीं है।
तो पढ़ा आपने?
आपका क्या कहना है इस बारे में?
Related Stories
Trending Today