MissMalini logo
तारा सुतारिया ने किया कन्फर्म, उनका कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव

तारा सुतारिया ने किया कन्फर्म, उनका कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव

Yashi Verma
Tara Sutaria | ( Source: Instagram | @tarasutaria )

इंडिया में कोविड -19 के केसेस एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं। बात करें बॉलीवुड इंडस्ट्री की तो पिछले साल से अभी तक कईं सेलेब्रिटीज़ इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन अच्छी बात ये है के बाकी के ज़्यादातर लोगों की तरह हमारे सेलेब्रिटीज़ भी रिकवर हो गए हैं। कुछ ही दिन पहले खबर आई थी के रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली का कोविड टेस्ट भी पॉज़िटिव आया है। इस खबर को ज़्यादा समय भी नहीं हुआ था के ये खबर आ गई के तारा सुतारिया भी कोविड पॉज़िटिव निकली हैं।

तारा का कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद वो होम क्वारंटाइन में थी, लेकिन अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए ये बताया है के वो रिकवर हो चुकी हैं और उनका टेस्ट भी नेगेटिव आया है।

तारा ने खबर देते हुए लिखा-

आपके प्यार और कंसर्न के लिए शुक्रिया। मेरा कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है और मैं हेल्थी हूँ। आप सब भी सेफ रहिए। ढ़ेर सारा प्यार।

यहाँ देखिये उनकी स्टोरी-

Tara Sutaria’s Instagram Story

हम ये दुआ करते हैं के तारा की तरह कोविड-19 की चपेट में आए सभी लोग जल्दी से ठीक हो जाएँ।