साल 2020 बहुत से सेलेब्रिटीज़ के लिए खुशियों की बहार लेकर आया। किसी के घर खुशियों की किलकारियाँ गूंजी तो किसी के घर खुशियों की शहनाइयाँ। ऐसे ही एक सेलिब्रिटी कपल अमृता राव और आरजे अनमोल भी हैं। 2020 के एंड में अनमोल और अमृता को एक बहुत प्यारा तोहफा मिला, जब अमृता ने बेबी बॉय को जन्म दिया। इस प्यारे से कपल ने इस बात की खुशखबरी हमें सोशल मीडिया के ज़रिए दी।
जब से ये खबर मिली थी तभी से हम अमृता और अनमोल के बेबी बॉय का नाम जानने ना और झलक देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। खैर नाम तो हमें न्यू मॉमी और डैडी ने पहले ही बता दिया था। उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए बताया था के उनके लिटिल एंजल का नाम वीर है।
है ना कितनी प्यारी तस्वीर?
नाम के बाद अब हमें वीर की झलक देखने को मिली है। आरजे अनमोल ने अपनी छोटी सी फैमिली की एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की जिसमे उनके साथ अमृता और लिटिल वीर नज़र आ रहे हैं।
है ना कितनी प्यारी तस्वीर?!
Related Stories
Trending Today