बिगबॉस 14 भले ही खत्म हो चुका हो लेकिन इसके कंटेस्टेन्ट्स सुर्खियों में बने हुए हैं। और आज जिनके बारे में खबरें आ रही है और वो हैं इस सीज़न के रनर अप राहुल वैद्य। राहुल को शो में इतना पसंद किया गया था के आज वो देश की जान बन चुके हैं। उनके फैन्स उन्हें और भी प्रोजेक्ट्स में देखना चाहते हैं पर राहुल अपना फोकस अपने म्यूज़िक और वीडियोज़ पर रखना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया, के बिगबॉस के बाद उन्हें एक टीवी शो ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
इस बारे में बताते हुए राहुल ने कहा के मैं अपने आपको 12 घंटे की शिफ्ट करता हुआ नहीं देख सकता।
उन्होंने कहा-
मुझे बिगबॉस 14 के बाद एक टॉप शो ऑफर हुआ था। उसका नाम मैं नहीं लेना चाहता क्योंकि मैंने मना किया था तो नाम लेने का कोई सेंस नहीं है। मेरा टीवी शोज़ के अगेंस्ट कुछ नहीं है, बस मैं अपने आपको 12 घंटे की टीवी शो शिफ्ट करता हुआ इमैजिन नहीं कर सकता।
इसके आगे राहुल ने कहा के बाकी कंटेस्टेन्ट्स बिगबॉस से आने के बाद म्यूज़िक वीडियोज़ कर रहे हैं, लेकिन वो सिंगर हैं और वो यही करते हैं। और उन्हें और ज़्यादा म्यूज़िक और वीडियोज़ बनाना है।
वैसे, राहुल तो शो के लिए मना कर चुके हैं। लेकिन आप बताइए, आपको राहुल एक्टर के रूप में कैसे लगते?