तारक मेहता का उल्टा चश्मा इंडियन टेलीविज़न के सबसे ज़्यादा पॉपुलर शोज़ में से एक है। ये शो और इसके किरदार हमें सालों से एंटरटेन करते आ रहे हैं। हालाँकि कुछ समय से हम सभी को शो में एक चीज़ मिसिंग लग रही है और एक चीज़ की कमी लग रही है और वो है दया बेन। ये बोलना गलत नहीं होगा के दया बेन तारक मेहता का उल्टा चश्मा का सबसे ज़्यादा पॉपुलर किरदार था और इसलिए पूरा देश इस बात का जवाब जानना चाहता है के उनका फ़ेवरेट किरदार शो में वापसी कब करेगा।
हाल ही में शो के प्रड्यूसर असित मोदी ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में इस बात का जवाब दिया। उन्होंने कहा के वो भी दया बेन को शो में वापस देखना चाहते हैं लेकिन पैंडेमिक की वजह से अभी ये पॉसिबल नहीं है। इसी के साथ उन्होंने फैन्स से ये भी रिक्वेस्ट की के वो कुछ महीनों और उन्हें सपोर्ट करें।
उन्होंने कहा-
अगर मैं दर्शकों के नज़रिए से देखूँ तो मैं भी दया भाभी को शो में देखना चाहता हूँ। लेकिन इस महामारी के दौरान कुछ चीज़ें पॉसिबल नहीं है और ऑडियंस को 2-3 महीने मेरा साथ देना होगा। मैं उनसे रिक्वेस्ट करता हूँ के वो हमारी सिचुएशन समझे।
आपका क्या कहना है इस बारे में?