MissMalini logo
Varun Dhawan, Kriti Sanon, (Source: Instagram | @kritisanonn.fc)
Varun Dhawan, Kriti Sanon, (Source: Instagram | @kritisanonn.fc)

फ़िल्म दिलवाले में वरुण धवन और कृति सैनन की जोड़ी को देखने के बाद हम सभी उन्हें एक बार फिर साथ देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। हाल ही में हमारा ये इंतज़ार तब खत्म हुआ जब वरुण और कृति ने ये अनाउंस किया के वो अमर कौशिक द्वारा डायरेक्ट की जा रही फिल्म ‘भेड़िया’ में साथ नज़र आने वाले हैं। इतना ही नहीं, भेड़िया की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के गाँव, ज़ीरो में अपनी शूटिंग भी शुरू कर दी थी।

वरुण और कृति अपनी शूटिंग के खूबसूरत नज़ारे और एक दूसरे के साथ मस्तीभरे वीडियोज़ शेयर करते रहते थे। हाल ही में कृति ने अपना स्केड्यूल रैप कर लिया है और उन्होंने कुछ और प्यारी तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों के साथ साथ कृति ने अपने को-स्टार वरुण के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है।

उन्होंने लिखा-

और ज़ीरो में भेड़िया का मेरा सकेड्यूल रैप हो चुका है। दिलवाले से लेकर भेड़िया तक और बीच के सालों में दोस्ती तक हमने बहुत लंबा सफर तय किया है वरुण। तुम्हे, हमारे पैक पैक के कैप्टन अमर कौशिक और पूरी टीम को बहुत मिस करूंगी।

यहाँ देखिये-

तो देखा आपने?

वरुण और कृति की इस फ़िल्म का हम बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, आपका क्या कहना है?