देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ गया है। कोविड की इस दूसरी लहर ने हम सभी की ज़िन्दगियों पर बहुत गहरा असर पहुँचाया है। बहुत से लोगों की जान जा रही है वहीं बहुत से लोग रिकवर होकर भी आ रहा हैं। ऐसे में हम सभी से जो बन पा रहा है हम वो कर रहे हैं। सेलेब्रिटीज़ भी कोविड पेशेंट्स की पूरी मदद कर रहे हैं। और हाल ही में जिस सेलिब्रिटी में अपना मदद का हाथ आगे बढ़ाया है वो हैं देबिना बॉनर्जी।
आपको बता दूँ, कुछ समय पहले देबिना और उनके हबी गुरमीत चौधरी भी कोविड की चपेट में आए थे। लेकिन अब वो पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। और हाल ही में लोगों की मदद करने के लिए देबिना ने प्लाज़्मा डोनेट लिया। इसी के साथ उन्होंने बाकी लोगों से भी प्लाज़्मा डोनेट करके लोगों की मदद करने की रिक्वेस्ट की।
देबिना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-
जैसा के हम सब जानते हैं के बहुत से लोग अफ़ेक्ट हो रहे हैं उसी के साथ बहुत से लोग रिकवर भी हो चुके हैं। तो प्लीज़ आगे आकर प्लाज़्मा डोनेट कीजिये और इस वायरस से किसी की जान बचाइये।
यहाँ देखिये-
अगर आप भी कोविड से रिकवर हो चुके हैं तो प्लीज़ आगे आकर प्लाज़्मा डोनेट कीजिए। आपका ये जेस्चर किसी की जान बचा सकता है।