अभी का समय हम सभी के लिए बहुत मुश्किल चल रहा है। और इस नेगेटिव टाइम में एक छोटी सी भी खुशखबरी मिलती है तो पॉज़िटिविटी और उम्मीद की एक किरण नज़र आने लगती है। साल 2020 की तरह इस साल भी हमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से काफी खुशख़बरियाँ मिली। कहीं खुशियों की शहनाइयाँ सुनाई दी तो कहीं खुशियों की किलकयारियाँ। और अब एक और सेलिब्रिटी के घर खुशियाँ आने वाली है। मैं बात कर रही हूँ मोहित मलिक और अदिति मलिक की।
मोहित और अदिति टैली टाउन के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं। एन दोनों लव बर्ड्स ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया के ज़रिए ये अनाउंसमेंट की थी के उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। और अब जब इस नन्हे सदस्य को आने में ज़्यादा समय नहीं बचा है, तो अपने बेबी के आने से पहले मोहित और अदिति ने उसके लिए एक प्यारा सा नोट लिखा।
एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-
डियर बेबी, तुम इस दुनिया में एक बहुत ही मुश्किलभरे समय में आ रहे हो। लेकिन ध्यान रहे, हम तुम्हे प्रोटेक्ट करने के लिए हमेशा यहाँ रहेंगे। हम तुम्हारे आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और तुमने हमारी ज़िंदगी को बहुत ही खूबसूरत तरह से बदल दिया है।
यहाँ देखिये-
कितने प्यारे लग रहे हैं ना मोहित और अदिति?