एक्टरसुधांशु पांडे उर्फ टीवी शो अनुपमा के वनराज ने मेन्टल हेल्थ पर अपने थॉट्स शेयर किए। उन्होंने कहा, ‘अभी के सिनेरियो में मेन्टल हेल्थ एक बहुत ही ज़रूरी पहलू है और खासकर पैंडेमिक में ये एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है। कोविड ने सभी पर बहुत बुरी तरह असर पहुँचाया है, ना सिर्फ फिज़िकली बल्कि मेंटली भी’।

इसके आगे सुधांशु कहते हैं-

कोविड की वजह से बहुत से लोगों की नौकरी चली गई और इससे उनपर फाइनेंशियली बहुत असर पड़ा। मैं अपने दोस्तों को कॉल करके उनके हाल चाल पूछता रहता हूँ और जो लोग सफर कर रहे हैं उनसे भी टच में रहने की कोशिश करता हूँ। मैं अपनी तरफ से उन्हें हर तरह से पॉज़िटिव रखने की कोशिश करता हूँ और उन्हें पेप टॉक देखर उनके माइंड में अब कुछ पॉज़िटिव रखता हूँ। मैंने मेन्टल हेल्थ पर बोला भी है। मैं उन सब लोगों की परवाह करता हूँ जो मेन्टल हेल्थ इशूज़ से गुज़र रहे हैं और मुझे लगता है ऐसे लोगों का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है।

एक्टर के तौर पर सुधांशु को अनुपमा में उनकी परफॉरमेंस के लिए काफी सराहना मिल रही है और वो प्रोड्यूसर राजन शाही के आभारी हैं के उन्होंने उन्हें वनराज का किरदार दिया।